जमशेदपुर : मुख्यमंत्री ने कहा, रघुवर नगर जैसी साफ-सफाई करें, आइए हम न्यू इंडिया का निर्माण करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में रघुवर नगर बस्ती की साफ-सफाई से प्रभावित होकर कहा कि हम सब इसी प्रकार अपने अपने स्थान की साफ सफाई रखें और न्यू इंडिया का निर्माण करें. झारखण्ड के गांव, टोले और मोहल्लों को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश को प्रधानमंत्री […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में रघुवर नगर बस्ती की साफ-सफाई से प्रभावित होकर कहा कि हम सब इसी प्रकार अपने अपने स्थान की साफ सफाई रखें और न्यू इंडिया का निर्माण करें. झारखण्ड के गांव, टोले और मोहल्लों को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक युगपुरुष प्राप्त हुए हैं. हमारी सरकार शोषित एवं वंचित वर्ग हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के पिछड़े लोगों के विकास के लिए योजनाएं बनायी जा रही है. जब हमारा गांव विकास करेगा तभी हमारे प्रधानमंत्री के 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का सपना साकार होगा. मुख्यमंत्री शनिवार को जमशेदपुर के बर्मा माईंस एवं रघुवर नगर बस्ती स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात वहां के स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे. बस्ती में साफ सफाई हेतु वहां के लोगों को के प्रति आभार भी कहा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है. हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के गोद से गरीबी खत्म हो. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य प्राकृतिक संपदा से भरा पूरा राज्य है. राज्य में विकास के सारे संसाधन विद्यमान है चाहे वो मानव बल हो या खनिज संपदा. हमें साथ मिलकर अपने राज्य के विकास के लिए कार्य करना है जिससे हम अन्य विकसित राज्यों की बराबरी कर सकें. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर गरीबी और बेरोजगारी को राज्य से समाप्त करना है.