टाटा जू का मेन गेट होगा बंद, डीसी अॉफिस के पीछे से होगी इंट्री
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के वर्तमान इंट्री गेट को आने वाले दिनों में हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. इसको लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने तैयारी की है कि जुबिली पार्क के मेन गेट में इंट्री करने के साथ ही एक रास्ता डीसी अॉफिस के पीछे की तरफ से होते हुए लेजर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के वर्तमान इंट्री गेट को आने वाले दिनों में हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. इसको लेकर टाटा स्टील प्रबंधन ने तैयारी की है कि जुबिली पार्क के मेन गेट में इंट्री करने के साथ ही एक रास्ता डीसी अॉफिस के पीछे की तरफ से होते हुए लेजर शो के पास निकलेगा. उसी रास्ते की बायीं तरफ लेजर शो, जबकि दायीं ओर टाटा जू का इंट्री प्वाइंट होगा. जिस गेट से पर्यटक इंट्री करेंगे, उस गेट के पास एक प्लाजा बनाया जायेगा, जहां पार्किंग के साथ ही खाने-पीने के अलावा बेबी केयर सेंटर भी होगा. यहां पर्यटक अपने बच्चे को रखकर चिड़ियाघर या फिर जुबिली पार्क व निक्को पार्क घूम सकेंगे.
इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. मास्टर प्लान के अनुसार चिड़ियाघर में मौजूद सभी जानवरों के बाड़े की साइज को भी बढ़ाया जा रहा है, ताकि सेंट्रल जू अथॉरिटी के मानक के अनुसार जानवरों का रख-रखाव हो सके. गौरतलब है कि टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का विस्तार किया जा रहा है. टाटा स्टील ने चिड़ियाघर प्रबंधन को इसके लिए 15 एकड़ जमीन दी है. इस जमीन मिलने के बाद अब कुल 25 हेक्टेयर जमीन पर चिड़ियाघर बनेगा. अतिरिक्त दी गयी 10 एकड़ जमीन पर घेराबंदी कर दी गयी है, जबकि पांच एकड़ की घेराबंदी का काम चल रहा है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की स्थापना तीन मार्च 1994 को हुई थी. इसके विस्तार को लेकर अगले 50 साल का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.
