profilePicture

कार्य के दौरान एस्बेस्टस समेत गिरे दो रेलकर्मी, मलबे में दबे

जमशेदपुर : शनिवार को आइओडब्ल्यू कार्यालय, टाटानगर में छत पर कार्य करने के दौरान दो रेलकर्मी गिर कर घायल हो गये. घायल रामचंद्र सिंह और डोवरो वेहरा को इलाज के लिए तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. रामचंद्र सिंह के सिर, पैर और डोवरो बेहरा के कमर, पैर व सिर में चोट लगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 5:06 AM

जमशेदपुर : शनिवार को आइओडब्ल्यू कार्यालय, टाटानगर में छत पर कार्य करने के दौरान दो रेलकर्मी गिर कर घायल हो गये. घायल रामचंद्र सिंह और डोवरो वेहरा को इलाज के लिए तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. रामचंद्र सिंह के सिर, पैर और डोवरो बेहरा के कमर, पैर व सिर में चोट लगी है. दोनों रेल कर्मी शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे टाटानगर स्थित आइओडब्ल्यू कार्यालय के गैरेज की छत पर कार्य कर रहे थे. अचानक एस्बेस्टस सीट टूटने से गिर गये.

इससे उनके ऊपर मलवा गिरने से वे दब गये. सूचना मिलते ही अन्य रेल कर्मी के साथ नागरिक सुरक्षा दल के कल्याण कुमार साहू, गीता कुमारी, रमेश कुमार, प्रमीला कुमारी व राजेश कुमार ने दोनों रेल कर्मियों को मलबे से निकला. दोनों रेल कर्मियों की स्थिति गंभीर देख रेलवे अस्पताल भेजने के बजाये सीधे टाटा मोटर्स अस्पताल भेजा. आइओडब्ल्यू कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है.

Next Article

Exit mobile version