देश की रक्षा में हर पल तैनात जवानों के लिए हमारे दिलों में हो सम्मान का भाव

आदित्यपुर : समाज के सभी लोग देश के सैनिकों को साथ हैं. देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए सभी के दिलों में इज्जत व सम्मान का भाव होनी चाहिये. उक्त बातें आदित्यपुर ऑटो कलस्टर सभागार में पूर्व सैनिक कल्याण संघ की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 3:30 AM
आदित्यपुर : समाज के सभी लोग देश के सैनिकों को साथ हैं. देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए सभी के दिलों में इज्जत व सम्मान का भाव होनी चाहिये. उक्त बातें आदित्यपुर ऑटो कलस्टर सभागार में पूर्व सैनिक कल्याण संघ की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने सभी को संबोधित करते हुए कही.
श्री राय कहा कि हमें अपने सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सैनिकों में जोश भरते हुए शायराना अंदाज में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सिलेबस में शौर्य गाथा से संबंधित पाठ शामिल कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की अपील मंत्री सरयू राय से की.
डीसी छवि रंजन ने कहा कि जब हम चैन से सोते हैं, तो सैनिक दुश्मनों को सुलाने का काम करते हैं. उन्होंने सैनिकों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. कर्नल आरपी सिंह ने सेवा के दौरान अपने अनुभवों के साथ सेना की कठिन परिस्थितियों में जवाबदेही निभाने की कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा की.
समारोह को कमांडेंट नीरज कुमार ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पीडी पाठक, एसबीआइ के अधिकारी आशुतोष कुमार, संघ के अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह व वीर कुंवर सिंह की परपोती रेणु सिंह समेत सैनिक व उनके परिजन आदि उपस्थित थे.
सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में दिखाया था साहस
सम्मानित सैनिकों ने न सिर्फ युद्ध में बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनी जान की बाजी लगाते हुए सैकड़ों लोगों की जान बचायी थी. कुछ ने करगिल युद्ध में पराक्रम दिखाया था, तो कुछ ने बिहार में आयी बाढ़ या कश्मीर की बर्फबारी में फंसे लोगों को बचाने में अपने अदम्य सूझबूझ व साहस का परिचय दिया था. इनको मिला सम्मान. सैनिक सम्मान समारोह में सोनारी आर्मी कैंप के कमांडेंट कर्नल नीरज कुमार के अलावा हवलदार श्रीमंत मंडल, गनर सीका, हवलदार देशमुख निलेश लक्ष्मण, गनर छिन्ना रावकारी व गनर बलराम पटेल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version