जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने जानवरों को डोनेट करने की योजना बनायी है. इसके तहत तय किया गया है कि आने वाले दिनों में चिड़ियाघर प्रबंधन दलमा वन्य अभ्यारण्य को कई जानवर डोनेट करेंगे, जिसमें भालू, हिरण, चीतल समेत करीब अन्य जानवर शामिल होंगे. हालांकि इनकी संख्या क्या होगी, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
प्रभात खबर से बात करते हुए टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि जानकारी मिली है कि दलमा वन्य अभ्यारण्य में जानवरों की संख्या में कमी आयी है. इसी कमी को देखते हुए जानवरों को डोनेट करने का निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के नाम एक रिकॉर्ड इसी साल दर्ज हुआ, जिसमें प्रबंधन ने दूसरे चिड़ियाघर को एक-दो नहीं बल्कि पूरे 100 हिरण व एक बंगाल टाइगर डोनेट किया था. इसके पीछे मुख्य कारण है कि मौजूदा वक्त में टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के पास जानवरों की संख्या ज्यादा है, लेकिन उन्हें रखने के लिए जगह कम है. जानवरों को हो रही परेशानी को देखते हुए ही उन्हें दूसरे चिड़ियाघर को देने का निर्णय लिया गया.
