15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार संग जलाभिषेक करेंगे सीएम रघुवर दास

जमशेदपुर : सावन की तीसरी सोमवारी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास परिवार के साथ सोमवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के शिवालय में जलाभिषेक करेंगे. इसके पूर्व सामूहिक जलाभिषेक यात्रा में भी वह शामिल होंगे. यात्रा बारीडीह हरि मंदिर मैदान से निकलकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर पहुंचेगी. इसमें सात से आठ हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद […]

जमशेदपुर : सावन की तीसरी सोमवारी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास परिवार के साथ सोमवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के शिवालय में जलाभिषेक करेंगे. इसके पूर्व सामूहिक जलाभिषेक यात्रा में भी वह शामिल होंगे. यात्रा बारीडीह हरि मंदिर मैदान से निकलकर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर पहुंचेगी. इसमें सात से आठ हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने रविवार को दोपहर में सूर्य मंदिर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.
सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समेत सभी श्रद्धालु सोमवार को सुबह 6 बजे बारीडीह हरि मंदिर मैदान में जुटेंगे. नदी से कलश में जल लेने के बाद सूर्य मंदिर के पुजारियों द्वारा संकल्प कराया जायेगा. इसके बाद सामूहिक जलाभिषेक यात्रा प्रस्थान करेगी. सूर्य मंदिर शिवालय पहुंच कर श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.
श्रद्धालुअों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सूर्य मंदिर कमेटी, बस्ती विकास समिति के सदस्यों अौर भाजपा कार्यकर्ताअों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. यात्रा के लिए साढ़े चार से पांच हजार कलश मंगाये गये हैं. साथ ही गेरुवा टी-शर्ट भी मंगायी गयी है. जलाभिषेक के बाद सोन मंडप परिसर में प्रसाद वितरण किया जायेगा. भजन कार्यक्रम भी होगा.
सीएम करेंगे बाबा धाम के कांवरियों से संवाद
सामूहिक जलाभिषेक यात्रा के बाद लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री सोन मंडप से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से देवघर कांवरिया पथ में आये हुए कांवरियों से संवाद करेंगे. संवाद का झारगॉव.टीवी से सीधा प्रसारण किया जायेगा. राज्य के सभी 32 एलइडी युक्त प्रचार वाहन के माध्यम से भी संवाद का सीधा प्रसारण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें