9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब रिजल्ट हुआ तो काट ली गयी 24 स्कूलों व इंटर कॉलेजों की 85 लाख की अनुदान राशि

जमशेदपुर : मैट्रिक व इंटर में इस बार खराब रिजल्ट देनेवाले पूर्वी सिंहभूम के वित्त रहित 24 स्कूलों और इंटर कॉलेजों को मिलनेवाली अनुदान की राशि में कटौती कर दी गयी है. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, खराब रिजल्ट देनेवाले इन स्कूलों व इंटर कॉलेजों की राशि में इस साल करीब 85 […]

जमशेदपुर : मैट्रिक व इंटर में इस बार खराब रिजल्ट देनेवाले पूर्वी सिंहभूम के वित्त रहित 24 स्कूलों और इंटर कॉलेजों को मिलनेवाली अनुदान की राशि में कटौती कर दी गयी है. विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, खराब रिजल्ट देनेवाले इन स्कूलों व इंटर कॉलेजों की राशि में इस साल करीब 85 लाख रुपये की कटौती की गयी है. इन्हें करीब 2.75 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. जबकि इनके लिए 3.60 करोड़ रुपये आवंटित किये जाने थे.
विभागीय जानकारी के अनुसार अब तक इन स्कूलों-कॉलेजों को छात्र संख्या के आधार पर अनुदान की राशि मिलती थी. लेकिन इस साल से इस नियम को बदल दिया गया है. विभाग ने तय किया है कि उक्त वित्त रहित स्कूलों व कॉलेजों को रिजल्ट के आधार पर ही अनुदान मिलेगा. इस कारण इनके अनुदान मद में कटौती की गयी है.
जिले के तीन कॉलेजों व 11 स्कूलों को नहीं मिलेंगे फंड
जिले के तीन इंटर कॉलेजों को दिये जानेवाले अनुदान पर रोक लगा दी गयी है. 26 हाइस्कूलों में 11 के अनुदान पर सरकार की अोर से रोक लगायी गयी है. इसके पीछे आधारभूत संरचना की कमी और विद्यार्थियों की संख्या कम होना बताया जा रहा है.
डीसी ने लिया तैयारी का जायजा: उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी वी माहेश्वरी एवं एडीसी एसके सिन्हा ने रविवार की शाम सोन मंडप पहुंच कर सोमवार को मुख्यमंत्री के कांवरियों के संवाद के आयोजन की तैयारी का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें