उलीडीह: महिला के सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान, सोमवार की शाम लाठी-डंडे से पीट कर हुई थी हत्या

जमशेदपुर : शंकोसाई मुंडा कॉलोनी की शुरू बिरुवा (50) की लाठी- डंडे से पीट कर हत्या की गयी है. उसके सिर और सीने पर गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया गया. वहीं हत्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 6:28 AM
जमशेदपुर : शंकोसाई मुंडा कॉलोनी की शुरू बिरुवा (50) की लाठी- डंडे से पीट कर हत्या की गयी है. उसके सिर और सीने पर गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया गया. वहीं हत्या के आरोपी खड़िया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है.
शुरू बिरुवा की बेटी के बयान उलीडीह थाना में खड़िया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि सोमवार की शाम चार बजे शुरू के दामाद को ससुराल के पड़ोस के लोगों से सूचना दी कि उसकी सास की हत्या हो गयी है. वह ससुराल आया तो सास को अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ पाया. उनके कान और मुंह से खून बह रहा था. गर्दन के पास चोट के निशान थे. दामाद ने इसकी सूचना फोन कर उलीडीह पुलिस को दी थी.

Next Article

Exit mobile version