रुपये लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस

जमशेदपुर : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड में रुपये लेनदेनी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. एक पक्ष से रुकिया बेगम के बयान पर सरफराज, उसकी मां, बहन, फुआ के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए मारपीट का मामला दर्ज कराया है कि 13 जुलाई की दिन के साढ़े बारह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 6:29 AM
जमशेदपुर : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड में रुपये लेनदेनी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. एक पक्ष से रुकिया बेगम के बयान पर सरफराज, उसकी मां, बहन, फुआ के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए मारपीट का मामला दर्ज कराया है कि 13 जुलाई की दिन के साढ़े बारह बजे वह घर पर थी. इस बीच उक्त सभी घर में घुसे और मारपीट कर सामानों में तोड़फोड़ की. घटना का कारण यह है कि सरफराज की बहन रेश्मा ने शादी के नाम पर रुपये मांगे थे. जिसे वापस मांगने पर घटना को अंजाम दिया.
वहीं दूसरे पक्ष से मो सरफराज के बयान पर आफरीन इरा अली, रोमा अली के खिलाफ मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 13 अगस्त को वह घर पर थे. इसीबीच दोनों आये और दोनों बकाया राशि मांगने लगे. पिता की तबीयत खराब होने पर बकाया राशि देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद दोनों ने सरफराज की बहन को गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. बची बचाव में परिवार के जो भी सदस्य आये सभी को पीटा. पॉकेट से 50 हजार रुपये ले गये. भागने के क्रम में जान मारने की धमकी भी दी.