पीएम को काला झंडा दिखाने के आरोपी बलजीत सिंह ने किया आत्मसमर्पण, जेल

जमशेदपुर : पीएम नरेंद्र माेदी काे काला झंडा दिखाने के मामले में आराेपी रहे झामुमाे की बिरसानगर शाखा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने मंगलवार काे काेर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. काेर्ट में जमानत याचिका खारिज हाेने के बाद उन्हें 14 दिनाें की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा घाघीडीह भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 6:31 AM
जमशेदपुर : पीएम नरेंद्र माेदी काे काला झंडा दिखाने के मामले में आराेपी रहे झामुमाे की बिरसानगर शाखा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने मंगलवार काे काेर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. काेर्ट में जमानत याचिका खारिज हाेने के बाद उन्हें 14 दिनाें की न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा घाघीडीह भेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जेआरडी स्पाेर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पंचायत प्रतिनिधियाें की एक सभा काे संबाेधित करने के लिए आये थे. उस दिन झामुमाे ने नाकाबंदी व काेल्हान बंद का आह्वान किया था.
झामुमाे नेताआें ने काला झंडा दिखाने की याेजना भी बनायी थी. इस दाैरान टेल्काे, साेनारी व बिरसानगर में झामुमाे नेताआें के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आराेप में मामला दर्ज किया गया था. झामुमाे नेता बलजीत सिंह ने इस मामले में हाइकाेर्ट से भी जमानत लेने का प्रयास किया, लेकिन वहां से याचिका खारिज हाेने के बाद आत्मसमर्पण करने का फैसला किया. झामुमाे शाखा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह के खिलाफ अधिवक्ता बीडी आेझा के साथ भी मारपीट करने के आराेप में काेर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
बीडी आेझा ने आराेप लगाया था कि उन्हाेंने आरती नामक एक महिला से 20 लाख रुपये में जमीन खरीदी थी. जब वे घर का निर्माण करवा रहे थे, ताे बलजीत अपने कुछ समर्थकाें के साथ वहां पहुंचे आैर काम रुकवा दिया, विराेध करने पर मारपीट करने लगे.

Next Article

Exit mobile version