जमशेदपुर : मामी के प्रेम में भांजे ने जहर खा कर दी जान, मामा ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या कर दी
मानगो पारडीह कुमरुम बस्ती के आकाश पात्रो (25) ने बुधवार को मामी के प्रेम में जहर खाकर जान दे दी, वहीं दूसरी ओर गुस्से में मामा महादेव दास ने पत्नी कविता दास (27) की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया. घटना के बाद महादेव अपनी बेटी सुप्रिया दास […]
मानगो पारडीह कुमरुम बस्ती के आकाश पात्रो (25) ने बुधवार को मामी के प्रेम में जहर खाकर जान दे दी, वहीं दूसरी ओर गुस्से में मामा महादेव दास ने पत्नी कविता दास (27) की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया. घटना के बाद महादेव अपनी बेटी सुप्रिया दास (10) और बेटे देवदास को लेकर तीन घंटे तक कमरे में बंद रहा. पुलिस ने महादेव को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में मृतका कविता दास के भाई के बयान पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा और आकाश दास की मौत के मामले में परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया खबर लिखे जाने तक चल रही थी. पारडीह ऊपर बस्ती हरि मंदिर के पास दिलीप सिंहदेव की पत्नी कविता दास का भांजे आकाश से दोस्ती हो गयी.
दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे. कई बार दोनों को बातचीत करते उसने रंगे हाथ पकड़ लिया. इससे परेशान होकर वह पत्नी को लेकर बहरागोड़ा ससुराल चला गया. फिर उसने वहीं कविता के मायके वालों को बुला कर भांजे के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी दी. 15 अगस्त को उसने पत्नी को भांजे से बातचीत करते पकड़ा.
सुबह में पत्नी को लेकर मानगो थाना पहुंचा, जहां पत्नी और भांजे के बीच प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के समक्ष पत्नी ने तलाक की इच्छा जतायी, जिसके बाद 16 अगस्त को दोनों कोर्ट में तलाक फाइल करने वाले थे. इसी बीच भांजे के जहर खाने की सूचना उसे मिली. घर में उसने पत्नी को गला दबाकर मारा और फिर उसे फंदे से लटका दिया.