जमशेदपुर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादें जमशेदपुर से भी जुड़ी हुई है. फरवरी 2000 को पूर्व प्रधानमंत्री की जमशेदपुर में चुनावी सभा प्रस्तावित थी. पुलिस व प्रशासन अलर्ट था, बावजूद सुबह करीब सात बजे शहर के प्रख्यात व्यवसायी और मानगो स्थित पायल सिनेमा के मालिक हरि सावा की हत्या कर दी गयी. सुबह सात बजे जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के दौरान गोली मारकर उनकी हत्या की गयी थी.
उस वक्त जिले के एसपी राकेश मिश्रा थे. उसी दिन साकची बारी मैदान में दोपहर एक बजे अटल बिहारी वाजपेयी ने शहर की जनता को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की. अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने संबोधन में हत्याकांड को तत्कालीन बिहार के जंगलराज से तुलना की थी. कहा कि ‘बिहार में कानून का राज नहीं है बल्कि जंगलराज है. लोग मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकलते है और उनको गोली मार दी जाती है.’ इस संबोधन के बाद वाजपेयी के जिंदाबाद के नारों से साकची बारी मैदान गूंजने लगा था. तब बारी मैदान टाटा स्टील के साकची एल टाउन गेट के बगल में था, जहां आज टाटा स्टील का नया प्लांट स्थापित हो चुका है.
अटल बिहारी वाजपेयी के इस भाषण के बाद पुलिस दबाव में आयी थी, हत्याकांड के कुछ ही दिनों बाद अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. इस हत्याकांड के बाद भाजपा सड़कों पर उतर आयी थी.