अटल का इलाज करने वाली टीम में जमशेदपुर के डॉ शशांक भी थे

ब्रजेश सिंहजमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में जमशेदपुर के रहने वाले एम्स के न्यूरो सर्जरी के एचओडी डॉ शशांक शरद काले भी शामिल थे. श्री काले ने करीब नौ सप्ताह तक पूर्व पीएम के न्यूरोलॉजी से संबंधित परेशानियों का इलाज किया. डॉ शशांक लंबे समय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 2:43 PM

ब्रजेश सिंह
जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में जमशेदपुर के रहने वाले एम्स के न्यूरो सर्जरी के एचओडी डॉ शशांक शरद काले भी शामिल थे. श्री काले ने करीब नौ सप्ताह तक पूर्व पीएम के न्यूरोलॉजी से संबंधित परेशानियों का इलाज किया. डॉ शशांक लंबे समय से उनका इलाज करते रहे हैं. डॉ शशांक ने बताया कि वे नौ सप्ताह से ज्यादा से अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज कर रहे हैं और न्यूरो संबंधित दिक्कतों को दूर कर दिया गया था, लेकिन इस उम्र में उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था. हालांकि, उन्होंने इलाज से संबंधित ज्यादा बातें बताने से इनकार कर दिया.

डीबीएमएस के छात्र रहे हैं डॉ काले : डॉ शशांक शरद काले कदमा स्थित डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के छात्र रहे हैं. उनका पूरा परिवार कदमा में रहता है. वहीं उनके पिता डॉ शरद काले टीएमएच में कार्यरत थे. डॉ शशांक डीबीएमएस से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले गये और उनका परिवार भी दिल्ली में शिफ्ट हो गया. डॉ शशांक के सहपाठी और सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष भरत वसानी ने बताया कि डॉ शशांक काले स्कूल के समय से ही काफी तेज-तर्रार छात्र रहे हैं, लेकिन अब भी वे अपने स्कूली मित्रों से जुड़े हुए हैं. भरत वसानी ने बताया कि डॉ शशांक का पूरा परिवार कदमा में ही रहता था और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे दिल्ली में ही सेटल कर गये हैं.

Next Article

Exit mobile version