साकची में कार का शीशा तोड़ नकदी-लैपटॉप चोरी
जमशेदपुर : साकची के आम बागान मैदान में कार का शीशा तोड़कर शुक्रवार को लैपटॉप, इनवॉयस और नकद 2800 रुपये की चोरी कर ली गयी. कार साकची आम बगान मैदान में एलइडी वर्ल्ड के दुकानदार जाकिरनगर निवासी मो कासिफ रजा सिद्धिकी की है. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को मो कासिफ रजा ने […]
जमशेदपुर : साकची के आम बागान मैदान में कार का शीशा तोड़कर शुक्रवार को लैपटॉप, इनवॉयस और नकद 2800 रुपये की चोरी कर ली गयी. कार साकची आम बगान मैदान में एलइडी वर्ल्ड के दुकानदार जाकिरनगर निवासी मो कासिफ रजा सिद्धिकी की है. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंच गयी.
पुलिस को मो कासिफ रजा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे दुकान जाने से पहले कार (जेएच-5बीसी-8025) को साकची आम बागान मैदान में खड़ा कर दिया. शाम चार बजे वह कार लेने मैदान गये, तो देखा कि चालक तरफ की गेट का कांच टूटा है और सीट पर रखा लैपटॉप, पर्स व कुछ कागजात गायब है. उन्होंने बताया कि तीन बजे के लगभग उनका दोस्त सह बिजनेस पार्टनर शाहिद रजा नमाज पढ़कर बाहर निकले तो कार ठीक थी.
साकची थाना में मो. कासिफ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में उन्होंने पुलिस को बताया है कि 18 फरवरी को भी आमबगान मैदान में कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उस वक्त चोर नकद 28 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई सामान चोरी कर ले गये थे.