अटल जी के व्यक्तित्व के सामने दल अौर दलीय राजनीति बौनी : काले

नमन के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : नमन के साकची स्थित कार्यालय में राजनीतिक, सामाजिक व विभिन्न संस्थानों के लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अटल जी के विराट व्यक्तित्व के सामने दल अौर दलीय राजनीति बौनी हो जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 5:06 AM

नमन के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : नमन के साकची स्थित कार्यालय में राजनीतिक, सामाजिक व विभिन्न संस्थानों के लोगों ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि अटल जी के विराट व्यक्तित्व के सामने दल अौर दलीय राजनीति बौनी हो जाती है. इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिंह, वरुण कुमार आदि मौजूद थे. पटना साहिब गुरुद्वारा बोर्ड के सदस्य इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अटल जी शरीर से भले ही हमारे बीच नहीं है, पर उनकी सोच, उनकी यादें सभी के दिल में अमिट रहेगी. इस दौरान रतन जोशी, अभय सिंह उज्जैन , मधुलिका मेहता, राजपति देवी, सीमा जायसवाल, स्वाति मित्रा, लता सिन्हा, लक्की कौर, रवींद्र झा (नट्टू झा), डीडी त्रिपाठी आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version