छह माह में चार दर्जन नक्सली गिरफ्तार
चाईबासा : कोल्हान के तीनों जिलों में पिछले छह माह के दौरान घटित आपराधिक घटनाअों का ब्योरा देते हुए डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस महिला उत्पीड़न के मामलों के निष्पादन पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. शनिवार को डीआइजी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्हाेंने पुलिसिया कार्रवाई पर […]
चाईबासा : कोल्हान के तीनों जिलों में पिछले छह माह के दौरान घटित आपराधिक घटनाअों का ब्योरा देते हुए डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि पुलिस महिला उत्पीड़न के मामलों के निष्पादन पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. शनिवार को डीआइजी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्हाेंने पुलिसिया कार्रवाई पर संतोष जताया. डीआइजी ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम में जनवरी से जून माह तक 33 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पोलित ब्यूरो सदस्य किशन दा को सारंडा से खदेड़ने में कामयाबी मिली. पूर्वी सिंहभूम में सीसी मेंबर आकाश मंडल के दस्ते के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर पांच नक्सलियों को पकड़ा गया. सरायकेला में 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई. सरायकेला में कुल 13 अपराधी गिरोह सक्रिय हैं.
जिसमें सन्नी सरदार उर्फ ओंकार सिंह जेल में है. विकास दास जेल में है. शंकर प्रधान उर्फ भिखु प्रधान जमानत पर है. बेहतर कार्य के लिए 27 सम्मानित. जमशेदपुर एसपी प्रभात कुमार, जमशेदपुर सीसीआर उपाधीक्षक सुधीर कुमार, डीएसपी मनोज कुमार झा, चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास, सुंदरनगर के उपेंद्र नारायण, मानगो थाना के अतिकुर रहमान, उलीडीह ओपी के मुकेश कुमार चौधरी, बिष्टुपुर के हरेंद्र कुमार दुबे, तकनीकी शाखा के सहायक प्रभारी संतोष कुमार सिंह, रविकांत मिश्रा, विक्रांत शंकर झा, सैयद सलमान अख्तर, इमरान खान, मुफस्सिल के दिग्विजय सिंह, टोंटो के राजेंद्र मुंडा, झींकपानी के सत्यनारायण लाल, सरायकेला के अंजनी कुमार, दीपक सुंडी, संदीप कुमार दूबे, कैलाश करमाली, जीतेंद्र कुमार ठाकुर, सोनारी के अनुज कुमार, कदम थाना के सुफल स्वांसी, अमर प्रताप सिंह तथा साकची थाना के प्रभारी मदन शर्मा शामिल हैं.