मानगो फायरिंग में प्रदीप सिंह के घर कुर्की

कुर्की के दौरान पुलिस ने घर के गेट व खिड़कियों को भी उखाड़ लिया जमशेदपुर : मानगो बैकुंठ नगर छठ घाट पर गणेश सिंह गिरोह के राहुल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर फायरिंग करने के अारोपी प्रदीप सिंह के घर की कुर्की मानगो पुलिस ने शनिवार को की. कुर्की के दौरान पुलिस ने घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 5:10 AM

कुर्की के दौरान पुलिस ने घर के गेट व खिड़कियों को भी उखाड़ लिया

जमशेदपुर : मानगो बैकुंठ नगर छठ घाट पर गणेश सिंह गिरोह के राहुल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर फायरिंग करने के अारोपी प्रदीप सिंह के घर की कुर्की मानगो पुलिस ने शनिवार को की. कुर्की के दौरान पुलिस ने घर के गेट और खिड़कियों को भी उखाड़ लिया. पुलिस ने पूर्व में घर पर इस्तेहार चिपकाया था. परिवार से प्रदीप सिंह को सरेंडर कराने को कहा गया था. घटना मई 2018 की है. घटना के दिन रात पौने आठ बजे राहुल को फोन आया, जिसके बाद वह घर से बात करते हुए बाहर निकला. वह बैकुंठ नगर रोड नंबर चार में रहता है. वास्तु विहार छठ घाट के पास बाइक से आये प्रदीप सिंह और रंजीत सिंह सरदार ने उसे रोका और बात करते हुए मैदान की तरफ ले गये. मैदान के पास उस पर लगातार फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक दोनों हमलावर फरार हो गये थे. राहुल को पहले एमजीएम फिर टीएमएच ले जाया गया. उसके हाथ में दो और पेट की बायीं ओर दो गोली लगी थी.

Next Article

Exit mobile version