रांची : जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआइ), जमशेदपुर की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट(एक्सएटी) 2019 की सूचना जारी कर दी गयी है. जेट 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है. परीक्षा सात जनवरी 2019 को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी़ मालूम हो कि एक्सएलआरआइ द्वारा यह टेस्ट राष्ट्रीय स्तर पर 60 वर्षों से लिया जा रहा है. मैनेजमेंट कोर्स की सबसे पुरानी प्रवेश परीक्षा है़ इस टेस्ट के स्कोर के आधार पर देश के 150 मैनेजमेंट संस्थान एडमिशन लेते हैं.
परीक्षा केंद्र : रांची, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, बनारस और रायपुर सहित देश के प्रमुख शहर.
ऑनलाइन ही होंगे आवेदन :उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वेबसाइट है www.xatonline.net.in. ऑनलाइन एप्लीकेशन के टैब में जाकर दिये गये फाॅर्मेंट में मांगी गयी जानकारी देनी होगी. फिर परीक्षा शुल्क देना होगा. वैसे छात्र जो 30 सितंबर तक आवेदन करते हैं, उन्हें 1650 रुपये देने होंगे. अगर छात्र एक्सएलआरआइ के किसी स्पेशल प्रोग्राम में प्रवेश चाहते हैं, तो उन्हें प्रत्येक प्रोग्राम के लिए 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. वैसे छात्र जो एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच आवेदन करेंगे. उन्हें विलंब फीस के साथ 2000 रुपये परीक्षा शुल्क देने होंगे. वहीं एक्सएलआरआइ के प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए प्रत्येक कोर्स लेट फीस के साथ 500 रुपये देने होंगे.