जमशेदपुर : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने मंगलवार को पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा को गले लगाने पर उनकी आलोचना की. सिद्धू, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिले थे.
तिवारी ने झारखंड के जमशेदपुर में पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा को उनकी पाकिस्तान यात्रा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के ‘राष्ट्रपति’ के साथ बैठकर और पाकिस्तानी सेना के जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर हमारे शहीदों का अपमान किया है.’
भोजपुरी गायक से नेता बने तिवारी ने कहा, ‘सब जानते हैं कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि यह हमारे शहीदों का अपमान है और सिद्धू को इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की. तिवारी यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे.