बीएड प्रभारी के सेवा विस्तार पर रोक, प्राचार्य को नोटिस

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय में हुई कथित अनियमितता के मामले में मूल जांच रिपोर्ट को दबाने का प्रयास किया गया है. कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. कॉलेज की ओर से विवि को भेजी गयी रिपोर्ट में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 7:33 AM
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय में हुई कथित अनियमितता के मामले में मूल जांच रिपोर्ट को दबाने का प्रयास किया गया है. कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. कॉलेज की ओर से विवि को भेजी गयी रिपोर्ट में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एनआर चक्रवर्ती की ओर से केवल अपनी अनुशंसा भेजी गयी.
कॉलेज की फाइल देखने के बाद कुलपति भड़क गयीं. कहा कि कुछ लोग पूरे सिस्टम का मजाक बना रहे हैं. किसी भी मामले में अगर कॉलेज प्राचार्य की ओर से कमेटी गठित कर जांच करायी गयी है, तो कमेटी की संबंधित रिपोर्ट के अनुशंसा भेजकर विवि को भ्रमित करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कुलपति के निर्देश पर इस मामले में को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड इंचार्ज डॉ संजीव कुमार सिंह की तरफ से आनन-फानन में पूरी रिपोर्ट मूल शिकायत सहित तमाम दस्तावेज के साथ महज चार घंटे के अंदर विवि को भेज दिया गया.
प्राचार्य की अनुशंसा और मूल रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद कुलपति ने बीएड संकाय के प्रभारी रहे डॉ विशेश्वर यादव की कार्यप्रणाली को असंतोषजनक करार देते हुए अगले आदेश तक सेवा विस्तार पर रोक लगा दी है. अंगीभूत काॅलेजों में सेवा दे रहे बीएड शिक्षकों को सेवा विस्तार अगले हफ्ते होने जा रहा है. इस मामले में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एनआर चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभाग से गायब हुए दस्तावेजों का ब्यौरा मांगा गया है. साथ ही मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version