डीसीएम ने टीटी रेस्ट रूम व पार्सल का किया निरीक्षण
जमशेदपुर : चक्रधरपुर के डीसीएम अर्जुन मजूमदार ने बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान टीटी रेस्ट रूम, पार्सल सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. पार्सल में बुकिंग हो रहे सामान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ सामान व्यवस्थित रखने का निर्देश […]
जमशेदपुर : चक्रधरपुर के डीसीएम अर्जुन मजूमदार ने बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान टीटी रेस्ट रूम, पार्सल सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया. पार्सल में बुकिंग हो रहे सामान के बारे में जानकारी ली. उन्होंने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ सामान व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के क्रम में सीअाइ शंकर झा, वाणिज्य उपाधीक्षक एसके पति, मुख्य टिकट निरीक्षण पीके मिश्रा आदि शामिल थे.
बकरीद : स्टेशन की सुरक्षा कड़ी
बकरीद को देखते हुए मंगलवार से ही स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. बुधवार को भी स्टेशन पर अभियान चलाकर ट्रेनों में जांच की गयी.