स्वास्थ्य विभाग खोज रहा वायरस जांच के लिए 11 लीटर पानी भेजा पुणे

विभाग को कोलकाता से रिपोर्ट आने का इंतजार जमशेदपुर : धातकीडीह व आसपास के क्षेत्र में फैली जॉन्डिस बीमारी के वायरस के बारे में पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 11 लीटर पानी जांच के लिए पुणे भेजा है. एक ओर जहां रांची से आयी रिपोर्ट में जॉन्डिस फैलने का कारण हेपेटाइटिस-इ बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 5:05 AM

विभाग को कोलकाता से रिपोर्ट आने का इंतजार

जमशेदपुर : धातकीडीह व आसपास के क्षेत्र में फैली जॉन्डिस बीमारी के वायरस के बारे में पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 11 लीटर पानी जांच के लिए पुणे भेजा है. एक ओर जहां रांची से आयी रिपोर्ट में जॉन्डिस फैलने का कारण हेपेटाइटिस-इ बताया गया है. वहीं विभाग कोलकाता से रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुणे व कोलकाता से रिपोर्ट आने के बाद इस बात का पता चल जायेगा कि किस वायरस से जॉन्डिस फैली है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली से शहर पहुंची नेशनल सेंटर फॉर डिजीज प्रोग्राम (एनसीडीसी) की टीम द्वारा इसके कारणों को पता लगाया जा रहा है. टीम में शामिल सदस्यों द्वारा धातकीडीह व उसके आसपास पीने का पानी, पानी की निकासी व शौचालय की क्या सुविधा है, इस पर विशेष फोकस कर जांच की जा रही है. टीम के सदस्यों का कहना है कि इन्हीं कारणों से ज्यादातर हेपेटाइटिस ई फैलती है.
पंपलेट बांट लोगों को किया जायेगा जागरूक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा धातकीडीह व आसपास के इलाकों में हेपेटाइटिस ई से बचाव को लेकर पंपलेट बनाकर लोगों के बीच वितरित किया जायेगा. साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग सभी जगहों पर कैंप लगाकर मरीजों के बीच दवा वितरित करेगी.

Next Article

Exit mobile version