जमशेदपुर : 203.24 करोड़ रुपये बोनस देगा टाटा स्टील
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ. इसके तहत प्रबंधन की ओर से बोनस मद में इस साल 203.24 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. यह राशि पिछले साल से 38.24 करोड़ रुपये अधिक है. पिछले साल बोनस मद में 165 करोड़ रुपये मिले […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ. इसके तहत प्रबंधन की ओर से बोनस मद में इस साल 203.24 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. यह राशि पिछले साल से 38.24 करोड़ रुपये अधिक है.
पिछले साल बोनस मद में 165 करोड़ रुपये मिले थे. 29 अगस्त तक बोनस राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में चली जायेगी. समझौता के तहत तीन साल के लिए बोनस का फाॅर्मूला भी तय हो गया है. यह फाॅर्मूला पुराना ही है, जिसमें सिर्फ आंकड़ों में बदलाव किया गया है.
इसी फाॅर्मूले से वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 में बोनस समझौता होगा. हालांकि इस बार का बोनस समझौता फीसदी के आधार पर नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि बोनस वेतन के बेसिक और डीए का लगभग 12.54 फीसदी होगा. पिछले साल यह 11.25 फीसदी था.
समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 26,130 रुपये और अधिकतम 1,99,723 रुपये मिलेंगे. इसके तहत जमशेदपुर में 14,057 कर्मचारियों के बीच 106.36 करोड़ रुपये बोनस बंटेंगे. वैसे, टाटा स्टील के सभी प्लांट में 26,273 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनमें कलिंगानगर प्लांट, माइंस समेत भारतीय ऑपरेशन के प्लांट और कार्यालयों के कर्मचारी शामिल हैं. जमशेदपुर के 14,057 कर्मचारियों में ट्यूब डिवीजन, स्टील वेज, टी सीरीज और एनएस सीरीज के कर्मचारी शामिल हैं.