एमडीएम में बच्चों को मिलेगी दाल, 300 क्विंटल आयी
जमशेदपुर : बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए चावल के साथ दाल की आपूर्ति भी भारतीय खाद्य निगम करेगा. सरकार के निर्णय के बाद 300 क्विंटल मसूर दाल की पहली खेप जमशेदपुर आयी है. जिले के करीब दो हजार स्कूलों में जल्द ही कक्षा पहली से आठवीं तक के 1.80 लाख स्कूली बच्चों (प्राथमिक, मध्य […]
जमशेदपुर : बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए चावल के साथ दाल की आपूर्ति भी भारतीय खाद्य निगम करेगा. सरकार के निर्णय के बाद 300 क्विंटल मसूर दाल की पहली खेप जमशेदपुर आयी है.
जिले के करीब दो हजार स्कूलों में जल्द ही कक्षा पहली से आठवीं तक के 1.80 लाख स्कूली बच्चों (प्राथमिक, मध्य विद्यालय, अल्पसंख्यक मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल, मदरसा शामिल) की थाली में मसुर दाल परोसी जायेगी. वहीं मध्याह्न भोजन में स्कूल प्रबंधन को दाल उपलब्ध कराये जाने के बाद दाल मद में स्कूलों को दी जाने वाली राशि की कटौती की जायेगी.