बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार, तीन बाइक भी बरामद
जमशेदपुर : शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने खुंटाडीह सोनारी एबी ब्लॉक निवासी सुमित यादव तथा पंचवटीनगर के मंगल सरदार उर्फ बोयो को गिरफ्तार किया है. दोनों सोनारी के शातिर अपराधी विकास सिंह उर्फ हेते के सहयोगी हैं. दोनों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया. […]
जमशेदपुर : शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने खुंटाडीह सोनारी एबी ब्लॉक निवासी सुमित यादव तथा पंचवटीनगर के मंगल सरदार उर्फ बोयो को गिरफ्तार किया है. दोनों सोनारी के शातिर अपराधी विकास सिंह उर्फ हेते के सहयोगी हैं. दोनों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया.
सुमित की निशानदेही पर उसके घर से दो अन्य बाइक भी बरामद हुई है. तीनों बाइक बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने बिष्टुपुर थाना में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी युवक नशा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे और चोरी की बाइक दस से पंद्रह हजार में बेच देते थे.
पुलिस ने दोनों के पास से जेएच95बीआर/3954, जेएच05एआर-7720 तथा जेएच05वाई-4694 नंबर की बाइक बरामद की है. सुमित यादव उर्फ कल्लू पर सोनारी में रंगदारी, फायरिंग व चोरी के लगभग आठ मामले दर्ज है. सुमित कुछ माह पूर्व जेल से बाहर निकला है. इस मौके पर बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास समेत टीम के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले थे
पुलिस को पूछताछ में मंगल तथा सुमित ने बताया है कि विकास सिंह उर्फ हेते ने बाइक चोरी करना सिखाया था. वर्ष 2014 में रंगदारी मामले में जेल जाने के बाद हनी ठाकुर से दोस्ती हुई. वर्ष 2015 में जेल से बाहर निकलने लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक सुमित और मंगल दोनों ने गणेश कर्मकार के साथ मिलकर लूट की योजना रची थी. हथियार गणेश के पास रखा है.