स्कूलों की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग, मिलेंगे टैब

जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी. इसके लिये सभी स्कूलों के प्रिंसपलों को इ विद्या वाहिनी योजना के तहत एक-एक टैब दिया जायेगा. आठ सितंबर को इसे रांची में लांच किया जायेगा. जिसमें सीएम रघुवर दास करीब आठ-दस स्कूलों के प्रिंसिपलों से अॉनलाइन बातचीत करेंगे. उक्त टैब का किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 6:19 AM
जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी. इसके लिये सभी स्कूलों के प्रिंसपलों को इ विद्या वाहिनी योजना के तहत एक-एक टैब दिया जायेगा. आठ सितंबर को इसे रांची में लांच किया जायेगा. जिसमें सीएम रघुवर दास करीब आठ-दस स्कूलों के प्रिंसिपलों से अॉनलाइन बातचीत करेंगे.
उक्त टैब का किस प्रकार से इस्तेमाल किया जाये, इसे लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बीइइअो के साथ बैठक करते हुए डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि सभी प्रखंडों में इसके लिए लेकर अलग-अलग ट्रेनिंग होगी. टैब वितरण के बाद शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस, बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मील, क्या-क्या पढ़ाई हुआ, आधारभूत संरचना समेत कई अन्य जानकारी ऑनलाइन हो जायेगी.
गौरतलब है कि जिले में पूर्व में ही 1702 टैब भेज दिया गया था. लेकिन उसमें जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया था, वह सॉफ्टवेयर विभाग के सिस्टम को सपोर्ट नहीं कर रहा था. जिस वजह से उसमें आंशिक बदलाव किया गया.

Next Article

Exit mobile version