एजुकेशन से ही मजबूत होंगे यूएस-भारत के रिश्ते : जय

जमशेदपुर : शिक्षा भारत और अमेरिका के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र है. इसके जरिये दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत व दीर्घकालिक हो सकते है. यह बातें रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में यूएस कंसुलेट के कार्यकारी जनसंपर्क पदाधिकारी जय ट्रेलर ने कहीं. श्री ट्रेलर सोमवार को इंडिया कनेक्ट के तहत आयोजित कार्यक्रम को को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 6:22 AM
जमशेदपुर : शिक्षा भारत और अमेरिका के लिए प्राथमिकता का क्षेत्र है. इसके जरिये दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत व दीर्घकालिक हो सकते है. यह बातें रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में यूएस कंसुलेट के कार्यकारी जनसंपर्क पदाधिकारी जय ट्रेलर ने कहीं. श्री ट्रेलर सोमवार को इंडिया कनेक्ट के तहत आयोजित कार्यक्रम को को संबोधित कर रहे थे.
यूेस कांसुलेट और वहां के शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित था. यूएस कांसुलेट जेनरल कोलकाता ने भारतीय छात्रों का दाखिला वहां की यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों में बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. कार्यक्रम में यूएसए एजुकेशनल फाउंडेशन की एडवाइजर चांदनी वाधवानी भी मौजूद थी. जय ट्रेलर ने बताया कि शिक्षा के लिए वीजा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. वर्ष 2017 में 1 लाख 86 हजार भारतीय विद्यार्थियों ने अमेरिकी संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पंजीकरण कराया था, जो कि पहले के दशकों की तुलना में दोगुना थी. वर्ष 2016 विद्यार्थियों की संख्या में 12 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई.
वैश्विक स्तर पर पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थी की संख्या के मामले में अमेरिका का दूसरा स्थान है. अमेरिका में विदेशी छात्रों की कुल जनसंख्या का 17 फीसद अकेले भारतीय छात्र हैं. करीब 70 फीसदी ऐसे छात्र है, जो इंजीनियरिंग पर ही जोर देते हैं. चूंकि, वहां डॉक्टरी की पढ़ाई आठ साल की होती है, इस कारण लोग भारत में ही डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं क्योंकि यहां यह पढ़ाई पांच साल में पूरी होती है.
इस दौरान रिनसन पालाथिंगल, अंसुम मिश्रा, अनिल जैन, युधाजीत दासगुप्ता, अश्विन जौहरी, व्योम रायसुराना, जीतेंद्र सिंह, मनाली घोष, शरद शरीन, क्लाउडिया मातोस ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब दिये.

Next Article

Exit mobile version