17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसानगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग समेत 55 बाउंड्रीवॉल किये गये ध्वस्त

जमशेदपुर : बिरसानगर हुरलुंग में प्रधानमंत्री आवास के लिए चिह्नित जमीन पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग समेत लगभग दस कट्ठा जमीन पर किये गये अतिक्रमण को शुक्रवार प्रशासन ने अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया. अभियान के दौरान मौके पर एसडीओ माधवी मिश्रा, जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो, अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, रवि भारती समेत थाना […]

जमशेदपुर : बिरसानगर हुरलुंग में प्रधानमंत्री आवास के लिए चिह्नित जमीन पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग समेत लगभग दस कट्ठा जमीन पर किये गये अतिक्रमण को शुक्रवार प्रशासन ने अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया. अभियान के दौरान मौके पर एसडीओ माधवी मिश्रा, जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो, अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, रवि भारती समेत थाना प्रभारी भूषण कुमार लगातार जमे रहे.
दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक चले अभियान में दो जेबीसी की मदद ली गयी. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण अभियान का विरोध नहीं हुआ. अभियान में कुल सात एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करा लेने का दावा प्रशासन ने किया है. अभियान के दौरान एसडीओ ने भू-माफियाओं के अलावा ईट उत्पादन करने वाली यूनिट समेत ईट-गिट्टी-बालू सप्लायरों पर नजर रखने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यहां कराये गये निर्माण में सप्लायरों का पूरा रैकेट काम कर रहा था.
बागबेड़ा हाट में अतिक्रमण पर नोटिस
जमशेदपुर : बागबेड़ा हाट बाजार में दोबारा अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रशासन ने अतिक्रमणकारी विजय कुमार सिंह समेत अन्य को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का आदेश दिया है. पिछले मई में ही धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, लेकिन तीन महीने के बाद ही अतिक्रमणकारी फिर से सक्रिय हो गये और दुकान के सामने ईंट जोड़कर पक्का ढांचे का निर्माण कर लिया. इधर, बागबेड़ा थाना में बाजार समिति प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रिपोर्ट की है. साथ ही दोबारा अतिक्रमण होने के संबंध में समिति के चेयरमैन सह धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा को भी रिपोर्ट दी है.
पीड़ित के बोल
पिछले एक साल से छोटे से रूम में रह रही हूं. आज प्रशासन के घर की चहारदीवारी तोड़ दी. अनुरोध को नहीं सुना. घटना से आहत अौर असुरिक्षत महसूस कर रही हूं.
रेखा देवी, बिरसानगर
अधिकारी के बोल
पीएम आवास के लिए चयनित जमीन पर अतिक्रमण करने वाले को स्थान खाली करने के लिए कहा गया है. अभी बाउंड्री तोड़ने की कार्रवाई की गयी है.
महेश्वर महतो, सीओ जमशेदपुर अंचल.
सरकारी जमीन के बोर्ड को उखाड़ दिया
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने पीएम आवास के लिए सरकारी जमीन को चिह्नित कर बोर्ड लगाया था. शुक्रवार को अभियान के दौरान पांच स्थानों पर लगाया गया बोर्ड गायब मिला. अक्षेस ने फिर से बोर्ड लगाने की बात कही है. प्रशासन द्वारा पिछले आठ दिनों में दूसरी बार अतिक्रमण हटाने से इलाके में लोग संशय में रहे. बड़ी संख्या में फोर्स देखकर लोग घरों में दुबके रहे.
बिजली पोल अौर स्टोर रूम क्षतिग्रस्त
अभियान के दौरान आस्था ट्वीन सिटी के बगल में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन के लिए लगाया गया बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. यहां कार्य कर रही एजेंसी का स्टोर रूम भी ताेड़ने की कार्रवाई चल रही थी, जिसे बाद में अनुरोध करने पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें