जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार की शाम मौसम का अलग ही अंदाज दिखा. जहां साकची के काशीडीह सहित कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, वहीं दूसरे हिस्से में धूल उड़ती नजर आयी.
साकची के एक हिस्से में लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर छिपते रहे. वहीं, जुबिली पार्क में सैकड़ों लोग रंगीन लाइटिंग वाले फव्वारे का आनंद लेते नजर आये. बारीडीह, सिदगोड़ा आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई.
मौसम विभाग रांची केंद्र की मानें, तो अगले 24 घंटे हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.6 तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता अधिकतम 79 व न्यूनतम 72 प्रतिशत रही.