18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर हमला, पथराव

जमशेदपुर : फेसबुक पर फर्जी न्यूज पर कमेंट्स करने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के आवास पर शुक्रवार को 15-20 की संख्या में आये लोगों ने हमला कर दिया. घर के अंदर घुस कर विजय खां के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के पोस्टर पर कालिख पोत दी. विजय खां […]

जमशेदपुर : फेसबुक पर फर्जी न्यूज पर कमेंट्स करने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के आवास पर शुक्रवार को 15-20 की संख्या में आये लोगों ने हमला कर दिया. घर के अंदर घुस कर विजय खां के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के पोस्टर पर कालिख पोत दी. विजय खां की बुजुर्ग मां व अन्य महिलाओं के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया.
विजय खां ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनकी मां से 52 हजार रुपये की चेन छीन ली. घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. इस दौरान वह घर पर नहीं थे. विजय खां ने आरोप लगाया है कि घटना को धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाने में की है.
गाली-गलौज की
लिखित शिकायत में विजय खां ने कहा है : सोशल मीडिया (फेसबुक) पर रवि प्रकाश सिंह व अमित शर्मा विगत तीन दिनों से धमकी दे रहे थे. कह रहे थे कि अगर मैंने माफी नहीं मांगी, तो घर आकर ईंट से ईंट बजा देंगे. शुक्रवार को रवि प्रकाश और अमित के साथ 15-20 लड़के हरवे-हथियार व भगवा झंडा लेकर मोटरसाइकिल से सिदगोड़ा बगान एरिया स्थित घर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए हमला कर दिया. हमलावरों ने घर पर पथराव किया. अंदर घुसकर महिलाओं से गाली-गलौज व चेन छिनतई की. मारने की धमकी दी.
तीन की हमलावरों की पहचान
घर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से तीन हमलावरों की पहचान की गयी है. इनमें अमित शर्मा, रवि प्रकाश सिंह और चेन छीनने के आरोपी शुभम विश्वकर्मा शामिल हैं. आरोप है कि हमलावर चार कुर्सियां व दो हेलमेट भी साथ ले गये.
48 घंटे का अल्टीमेटम
कांग्रेस व झामुमो नेताओं का प्रतिनिधिमंडल घटना को लेकर एसएसपी व सिटी एसपी से मिला. घटना की न्यायिक जांच व कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. विजय खां व झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कहा : 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होती है तो सर्वदलीय बैठक की जायेगी. इसके बाद आंदोलन किया जायेगा.
कोट
भाजपा-आरएसएस की बात की तोदेशद्रोही हो गये
जो भाजपा व आरएसएस के खिलाफ बात करेगा, क्या वह देशद्रोही, नक्सली व आतंकवादी हो जायेगा? पहले भाजपा व आरएसएस वाले अल्पसंख्यक, फिर आदिवासी, फिर दलित पर अौर जेनऊधारी को निशाना बना रहे हैं.
– विजय खां, अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी
घटना निंदनीय है. आरएसएस के लोगों का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. लोकतंत्र में हिंसा का या उग्र विचारधारा का कोई स्थान नहीं है. – बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें