जमशेदपुर : प्रेमिका व उसके बहन को अगवा कर किया दुष्कर्म, प्रेमी गिरफ्तार
जुबिली पार्क के समीप फ्लैट से पुलिस ने किया बरामद, दोस्त फरार जमशेदपुर : कदमा रामनगर रोड नंबर दो से शुक्रवार की रात गायब दो बहनों को कदमा पुलिस ने जुबिली पार्क स्थित एक फ्लैट से शनिवार की सुबह सात बजे बरामद कर लिया. पुलिस ने फ्लैट से युवतियों को अगवा करने के आरोप में […]
जुबिली पार्क के समीप फ्लैट से पुलिस ने किया बरामद, दोस्त फरार
जमशेदपुर : कदमा रामनगर रोड नंबर दो से शुक्रवार की रात गायब दो बहनों को कदमा पुलिस ने जुबिली पार्क स्थित एक फ्लैट से शनिवार की सुबह सात बजे बरामद कर लिया. पुलिस ने फ्लैट से युवतियों को अगवा करने के आरोप में कदमा, रामनगर निवासी रौशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. रौशन और युवती के बीच प्रेम संबंध था. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे रौशन अपनी प्रेमिका के घर गया था. दोनों भागने की तैयारी में थे. इस बीच प्रेमिका की ममेरी बहन ने दोनों को देख लिया.
इसके बाद युवती अपनी ममेरी बहन को भी साथ लेकर घर से निकल गयी. पिता ने बेटियों को अगवा करने का आरोप युवक पर लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सक्रिय हुए पुलिस ने तीनों को जुबिली पार्क स्थित एक फ्लैट से बरामद कर लिया. पुलिस के सामने युवती ने दुष्कर्म की बात से इंकार किया है, जबकि उसकी ममेरी बहन ने बताया कि फ्लैट में रौशन और उसके साथी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है. कदमा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी. घटना में रौशन का साथ देनेवाले आरोपी दोस्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
तकनीकी सेल की मदद से पकड़ाये : थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि लड़की को अगवा करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रौशन और युवती के मोबाइल का टॉवर लोकेशन तकनीकी सेल से लिया. जांच में पुलिस को दोनों युवतियों और रौशन के जुबिली पार्क के पास एक फ्लैट में रुके होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने फ्लैट से तीनों को बरामद किया.