नौ सितंबर से लापता थे सुनील, शव मिलने पर दशम फॉल थाना में दर्ज हुआ था मामला

आदित्यपुर : सुनील चौधरी नौ सितंबर को लापता हुए थे. उनके छोटे भाई सुदीप चौधरी ने 14 सितंबर को आदित्यपुर थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इससे पूर्व सुनील चौधरी का शव 10 सितंबर को टाटा-रांची एनएच के किनारे बुंडू घाटी में बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद इसकी शिनाख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 6:52 AM
आदित्यपुर : सुनील चौधरी नौ सितंबर को लापता हुए थे. उनके छोटे भाई सुदीप चौधरी ने 14 सितंबर को आदित्यपुर थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इससे पूर्व सुनील चौधरी का शव 10 सितंबर को टाटा-रांची एनएच के किनारे बुंडू घाटी में बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद इसकी शिनाख्त एक सप्ताह बाद हुई थी. इस संबंध में दशम फॉल थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का अंत्यपरीक्षण रिम्स रांची में कराया गया था.
कांड में प्रयुक्त कार आदित्यपुर से व बाइक मानगो से हुई थी बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त इंडिका कार (संख्या जेएच 05 एपी 8077) को एएसएल मोटर आदित्यपुर से और मृतक की होंडा साइन मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 05एआर 5948) को मानगो बस स्टैंड से बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version