गोमहा पर्व पर मांस पीठा व लेटो का उठाया लुत्फ
जमशेदपुर : आदिवासी-मूलवासी समाज ने रविवार को गोमहा पर्व मनाया. परिवार के समस्त लोगों ने करम देवता को पारंपरिक रिंझा नृत्य के साथ स्वागत किया. शाम में गांव के अविवाहित युवक पास के जंगल में जाकर करम डाली को काटकर लाये. उसके गांव के अखड़ा में स्थापित किया. महिलाओं ने करम देवता का चुमावन किया. […]
जमशेदपुर : आदिवासी-मूलवासी समाज ने रविवार को गोमहा पर्व मनाया. परिवार के समस्त लोगों ने करम देवता को पारंपरिक रिंझा नृत्य के साथ स्वागत किया. शाम में गांव के अविवाहित युवक पास के जंगल में जाकर करम डाली को काटकर लाये. उसके गांव के अखड़ा में स्थापित किया.
महिलाओं ने करम देवता का चुमावन किया. उनसे धन-संपत्ति व परिवार के सदस्यों के कुशल-मंगल जीवन की कामना की. अखड़ा में पूरी रात मांदर व नगाड़े की थाप महिला, पुरुष व बच्चों ने नृत्य-गाकर पर्व का लुत्फ उठाया. इससे पहले दिन में घर के मुखिया पूजन गृह में इष्ट देवी-देवता व पूर्वजों की पूजा-अर्चना की.