15 दिनों में ही फ्यूज हो गये एलइडी बल्ब : सरयू राय

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम अौर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र की गलियों-सड़कों में लगी एलइडी लाइट की स्थिति पर मंत्री सरयू राय ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में श्री राय ने कहा है कि मानगो नगर निगम क्षेत्र तथा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के गैर कंपनी इलाकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 6:57 AM
जमशेदपुर : मानगो नगर निगम अौर जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र की गलियों-सड़कों में लगी एलइडी लाइट की स्थिति पर मंत्री सरयू राय ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में श्री राय ने कहा है कि मानगो नगर निगम क्षेत्र तथा जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के गैर कंपनी इलाकों में पूर्व से लगायी गयी प्रकाश व्यवस्था को ध्वस्त कर एलइडी अधिष्ठापन कार्य हुआ था.
इसके लिए राज्य सरकार/नगर निकाय तथा एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेस लि. (ईईएसएल) के बीच जो समझौता हुआ था उसके अनुसार इइएसएल को एलइडी अधिष्ठापन के रख-रखाव का कार्य पूरी अवधि तक करना है. इसके लिए इइएसएल को मुख्यालय में एक कार्यालय भी खोलना है. लेकिन विडंबना है कि इइएसएल ने जहां-जहां भी एलइडी अधिष्ठापन का कार्य किया है वहां दस-पंद्रह दिनों के अंदर ही सारे बल्ब फ्यूज कर गये.
महीनों बीत गये ये सड़कें अौर गलियों में अंधकार है. पुरानी प्रकाश व्यवस्था को इसलिए खत्म की गयी कि इससे बिजली की ज्यादा खपत होती थी अौर उसके स्थान पर एलइडी लगाने से खपत में कमी आयेगी. लेकिन वर्तमान व्यवस्था में लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.
केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करायें
मंत्री श्री राय ने पत्र में इस बात की जांच कराने की मांग की है कि इइएसएल की अोर से एलइडी अधिष्ठापन कार्य में क्या त्रुटि हुई है, जिसके कारण एलइडी के सभी बल्ब सप्ताह-दो सप्ताह के भीतर फ्यूज हो जा रहे हैं. इइएसएल भारत सरकार की एजेंसी है, इसलिए केंद्र सरकार की अोर ध्यान आकृष्ट कराना आवश्यक है. साथ ही नगर निकायों की सड़कों एवं गलियों में वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिये. श्री राय ने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version