7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन बढ़ रहे हैं जॉन्डिस के मरीज, लोगों में भय

जमशेदपुर : धातकीडीह में हर दिन जॉन्डिस के मरीजाें के मिलने से लाेगाें में आतंक का माहाैल देखा जा रहा है. हर घर में एक से अधिक जॉन्डिस के मरीज देखने काे मिल रहे हैं. बढ़ती रहस्यमयी बीमारी से मरीजाें के साथ-साथ उनके परिजन भी काफी परेशान हाे गये हैं. सरकारी स्वास्थ्य विभाग, जुस्काे आैर […]

जमशेदपुर : धातकीडीह में हर दिन जॉन्डिस के मरीजाें के मिलने से लाेगाें में आतंक का माहाैल देखा जा रहा है. हर घर में एक से अधिक जॉन्डिस के मरीज देखने काे मिल रहे हैं. बढ़ती रहस्यमयी बीमारी से मरीजाें के साथ-साथ उनके परिजन भी काफी परेशान हाे गये हैं. सरकारी स्वास्थ्य विभाग, जुस्काे आैर केंद्र से आयी जांच टीम ने विभिन्न स्तर पर इसकी जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. धातकीडीहवासियाें का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार काे दिल्ली की टीम से मिला. इसका नेतृत्व स्थानीय अनवर अली आैर जाबिर हुसैन कर रहे थे. जांच टीम के डॉ सूजा कादरी आैर डॉ एंथोनी से मिलकर वस्तुस्थिति काे जाना.
अनवर व जाबिर ने बताया कि टीम के सदस्य अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. सदस्याें ने कहा कि वे हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. इसमें दो-चार दिन आैर लगेंगे. जांच दल से रिपाेर्ट काे सार्वजनिक करने की मांग करने की मांग की गयी, ताकि सभी काे इसकी जानकारी हाे सके. मिलने वालाें में अब्बास अंसारी, सतवीर मुखी, मो आरिफ सोहल अख्तर, शाैकत हुसैन, माखन सिंह, अब्दुल हमीद, जासिम अहमद के अलावा अन्य सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें