एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, गंभीर मरीजों को लेकर जा रहे हैं परिजन
जमशेदपुर : एमजीएम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने एमजीएम अस्पताल असंगठित मजदूर संघ के बैनर तले बोनस सहित अन्य मांगों लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा. वे लोग अस्पताल में बने पार्किंग में धरना दे रहे हैं. नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित 350 कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की […]
जमशेदपुर : एमजीएम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने एमजीएम अस्पताल असंगठित मजदूर संघ के बैनर तले बोनस सहित अन्य मांगों लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा. वे लोग अस्पताल में बने पार्किंग में धरना दे रहे हैं. नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित 350 कर्मचारियों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है. अस्पताल में स्टाफ के नहीं होने के कारण मरीजों के परिजनों को खुद ही सब कुछ करना पड़ रहा है.
वहीं वार्ड में भर्ती कई मरीजों को सूई व दवा तक नहीं मिल रही है. इसके अलावा हड़ताल से इमरजेंसी, गायनिक, सभी ओटी, बच्चा वार्ड, प्रसव केंद्र, एनआइसीयू व पीआइसीयू को मुक्त रखा गया है. इसके कारण इन वार्डों में तो ठीक से काम हो रहा है, लेकिन बाकी में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अधीक्षक ने इसकी जानकारी डीसी सहित स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी है.
इमरजेंसी वार्ड से मरीज नहीं हो रहे हैं रेफर
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं आउटसोर्स के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण इमरजेंसी से वार्ड में मरीजों को रेफर करने में काफी परेशानी हो रही है. स्टाफ के नहीं होने के कारण डॉक्टरों द्वारा मरीजों को रेफर नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण बेड भरा हुआ है और नये मरीजों को बेड नहीं मिलने से परिजन हंगामा कर रहे हैं. वहीं जिसकी स्थिति ठीक है, उसको डॉक्टर छुट्टी दे दे रहे हैं.
मरीजों का सही से नहीं हो रहा इलाज
आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल के कारण एमजीएम में मरीजों को सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. इसके कारण परिजन मरीजों को लेकर या मो दूसरे अस्पताल जा रहे हैं या फिर घर लेकर जा रहे हैं.
आयी स्लाइन
एमजीएम में डायरिया मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधीक्षक ने रविवार को लोकल परचेज कर पांच पेटी स्लाइन मंगाया. इसके अलावा विभाग की ओर से टेंडर भी निकाला गया है.
ठेकेदार से वार्ता विफल हड़ताल जारी
आउटसोर्स एजेंसी की ओर से ठेकेदार के प्रतिनिधि ने रविवार की शाम को धरना दे रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से उनकी मांगों को लेकर वार्ता की, लेकिन वार्ता विफल हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव भगवान जी दूबे ने बताया कि हमने अपनी मांग को रखा, लेकिन ठेकेदार की ओर से मांग को पूरा करने के लिए समय मांगा गया. हम लोगों की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसएन झा ने ठेकेदार को पत्र लिखकर कहा है कि आउटसोर्स के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको जल्द से जल्द सुलझायें.