Advertisement
आज नौ से एक बजे तक नहीं चलेंगे ऑटो, कल से हड़ताल
जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा टेंपाे चालकाें के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान काे ज्यादती बताते हुए शिक्षित बेराेजगार चालक संचालक संघ के मुख्य संरक्षक बन्ना गुप्ता ने 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर शिक्षित बेराेजगार टेंपाे चालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर […]
जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा टेंपाे चालकाें के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान काे ज्यादती बताते हुए शिक्षित बेराेजगार चालक संचालक संघ के मुख्य संरक्षक बन्ना गुप्ता ने 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर शिक्षित बेराेजगार टेंपाे चालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साेमवार काे दिन में नाै बजे से एक बजे तक शहर में टेंपाे नहीं चलेंगे. इधर, बन्ना गुप्ता ने कहा कि हड़ताल के दाैरान शहर में टेंपाे, बस अाैर कैब का परिचालन ठप हाे जायेगा.
साथ ही साेमवार काे आम बगान में सभा का आयाेजन किया जायेगा. इस दाैरान शहर के सभी टेंपाे स्टैंड के चालक, मिनी बस संचालक आैर कैब मालिकाें काे बुलाया गया है. टेंपाे चालकाें की आमसभा में बन्ना गुप्ता प्रशासन द्वारा की जा रही कथित ज्यादतियाें से सभी काे अवगत कराते हुए 28 से हाेनेवाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में पूर्ण समर्थन की अपील करेंगे. विगत तीन दिनाें से बन्ना गुप्ता ने शहर के सभी टेंपाे स्टैंड में घूम-घूम कर आंदाेलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. टेंपाे चालकाें व बस मालिकाें के हड़ताल पर चले जाने से शहर के लाेगाें काे भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा.
जिला प्रशासन काे हड़ताल के संबंध में जानकारी ताे हासिल हाे चुकी, लेकिन हड़तालियाें से वार्ता आैर वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गयी है. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि शहर में विधि-व्यवस्था की स्थिति भयावह हाे गयी है. आये दिन हत्या, लूट, छिनतई, चाेरी की वारदात हाे रही है.अपराधी सरेआम गाेलियां चला कर लाेगाें की जान ले रहे हैं.
शहर काे अपराधमुक्त करने आैर जनता काे चैन की जिंदगी देने के बजाय प्रशासन टेंपाें चालकाें के खिलाफ अभियान चला कर उन्हें परेशान कर रहा है. पब्लिक ट्रांसपाेर्ट से जुड़े चालकाें काे कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने काे कहा जा रहा है, इसके लिए धनबाद में सेंटर खाेला गया है. जमशेदपुर में सेंटर खाेलने की लगातार मांग की जा रही है, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है.
आंदाेलन के भय से दिखावा के लिए अस्थायी केंद्र बस स्टैंड में खाेला गया. शहर में परमिट की व्यवस्था नहीं है. काेल्हान आयुक्त काे जमशेदपुर में शिविर लगाकर परमिट जारी करने चाहिए, लेकिन उन्हें चाईबासा से यहां आने की फुर्सत नहीं है. परमिट फेल हाेने पर बड़ी आैर छाेटी गाड़ियाें के अलावा टेंपाे से भी प्रतिदिन 50-50 रुपये का जुर्माना लिया जाना न्याय संगत नहीं है.एमवीआइ कई जिलाें के पदभार में हैं, जिसके कारण वे समय पर कार्यालय में नहीं बैठते हैं. जिला परिवहन कार्यालय में दलालाें का कब्जा है. वर्षाें से वहां कर्मचारी जमे हैं, जिन्हाेंने कराेड़ाें रुपये का मकान बना लिया है.
उनके द्वारा टेंपाे चालकाें के लाइसेंस के लिए एक हजार आवेदन दिये गये थे, जिसके संबंध में आज तक किसी तरह की काेई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं दूसरी ओर शिक्षित बेराेजगार टेंपाे चालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साेमवार काे दिन में नाै बजे से एक बजे तक शहर में टेंपाे नहीं चलेंगे. साकची आम बगान मैदान में साेमवार काे दिन में 1:30 बजे आमसभा का आयाेजन किया गया है, जिसमें सभी टेंपाे चालक, मिनी बस एसाे, स्कूली वाहन सेवा समिति के चालक शामिल हाेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement