71 हजार लैंड रिकॉर्ड का होगा डिजिटाइजेशन

जमशेदपुर: शहर के 71 हजार लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन होगा. अब तक 31,414 लैंड रिकॉर्ड को डिजिटाइज किया गया है. इसको लेकर इंडेक्स तैयार किया गया है. रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन के तहत 19 हजार का अप्रूवल हो चुका है. जमशेदपुर के अलावा घाटशिला के भी रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है. वर्ष 1991 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 10:21 AM

जमशेदपुर: शहर के 71 हजार लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन होगा. अब तक 31,414 लैंड रिकॉर्ड को डिजिटाइज किया गया है. इसको लेकर इंडेक्स तैयार किया गया है. रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन के तहत 19 हजार का अप्रूवल हो चुका है.

जमशेदपुर के अलावा घाटशिला के भी रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है. वर्ष 1991 से लेकर 2014 तक के रिकॉर्ड को अपडेट किया जा रहा है. अब लोगों को एक क्लिक से ही कंप्यूटर से तमाम जानकारी मिल जायेगी.

1995-1999 तक का डिजिटाइजेशन पहले ही पूरा.वर्ष 1995 से 1999 तक का डिजिटाइजेशन पहले ही पूरा हो गया है. सारे डाटा को अपडेट किया जा रहा है. जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. 2009 से अब तक का रिकॉर्ड डिजिटाइज्ड. वर्ष 2009 से 2014 तक का वर्तमान का सारा रिकॉर्ड पहले से ही डिजिटाइज्ड किया जा चुका है. सारे चीजों को अपडेट करने का काम किया जा रहा है. सभी रिकॉर्ड को इसका अपडेट किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version