जमशेदपुर : आयकर विभाग की टीम भालोटिया ग्रुप एंड कंपनी के एक लॉकर, 10 बैंक अकाउंट, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव की जांच कर रही है. कंपनी की ओर से कितनी टैक्स चोरी की गयी है, इसका आकलन कर रही है. जांच में जुटे रांची व जमशेदपुर के अायकर अधिकारी विभिन्न बैंकों से संपर्क कर तमाम जानकारी जुटा रहे हैं.
बरामद हीरे और सोने की गणना पूरी हो चुकी है. दोनों के टैक्स भुगतान व बिजनेस के दस्तावेजों से मिलान कराये जा रहे हैं. हालांकि आयकर अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया है.