बागुनहातु सुखा तालाब के पास हाइटेंशन तार में लगी आग
जमशेदपुर : बागुनहातु सुखा तालाब के पास बुधवार को 11 केवी हाइटेंशन तार से अचानक चिंगारी निकलने के साथ ही उसमें आग लग गयी. साथ ही आसपास के पेड़ों के डाली और पत्ते जल गये. घटना के कारण मुहल्ले में आधे घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति बंद रही. यह जानकारी छोटा गोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन […]
जमशेदपुर : बागुनहातु सुखा तालाब के पास बुधवार को 11 केवी हाइटेंशन तार से अचानक चिंगारी निकलने के साथ ही उसमें आग लग गयी. साथ ही आसपास के पेड़ों के डाली और पत्ते जल गये. घटना के कारण मुहल्ले में आधे घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति बंद रही. यह जानकारी छोटा गोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ अारबी महतो ने दी.