Loading election data...

जमशेदपुर : नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार मामले की सीआइडी ने की जांच

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में सीएम के सीआइडी जांच आदेश पर पहली बार बुधवार को सीआइडी की तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची. टीम का नेतृत्व कमांडेट सह सीआइडी एसपी संध्या रानी मेहता कर रही थी. टीम में सीआइडी की इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी व एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 9:16 AM

जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में सीएम के सीआइडी जांच आदेश पर पहली बार बुधवार को सीआइडी की तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची. टीम का नेतृत्व कमांडेट सह सीआइडी एसपी संध्या रानी मेहता कर रही थी. टीम में सीआइडी की इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी व एक सदस्य शामिल थीं.

सीआइडी टीम बिष्टुपुर कोसी रोड स्थित अपने कार्यालय पहुंची. वहां पर दो घंटे तक नाबालिग के संरक्षक नानक सेठ और उनकी पत्नी को बुलाकर पूछताछ की गयी. इसके बाद टीम दोनों को साथ लेकर सहारा सिटी मानगो घटना स्थल पर गयी. सहारा सिटी में टीम के सदस्यों ने पीड़िता से सवा एक घंटे तक सभी बिंदू पर बयान लिया. इसके बाद टीम के पदाधिकारी एसएसपी से मिले और वापस रांची लौट गये.

मालूम हो कि 31 जुलाई को मुख्यमंत्री ने रांची में जनसंवाद में पीड़िता और नानक सेठ की समस्या सुनने के बाद सीआइडी जांच का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के दूसरे दिन यानि एक अगस्त को कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी शहर पहुंचे और सर्किट हाउस में बुलाकर पीडिता और संरक्षक को बुलाकर छानबीन की थी.

Next Article

Exit mobile version