बर्मामाइंस के लाला बाबा फाउंड्री स्थित गोदाम में लगी आग
जमशेदपुर
. बर्मामाइंस के लाला बाबा फाउंड्री स्थित गोदाम में शुक्रवार को लगी आग को लगभग 12 घंटे बाद बुझाया जा सका. झारखंड अग्निशमन की गोलमुरी, मानगो, डिमना सहित टाटा स्टील व टाटा मोटर्स कंपनियों की कुल 30 दमकलों ने शनिवार की सुबह 11: 30 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया.शुक्रवार की रात सात बजे काली शर्मा के गोदाम में अचानक लग गयी थी. गोदाम में रबर से जुड़े प्लास्टिक स्क्रैप ज्यादा होने और गोदाम के चारों तरफ से पानी छिड़काव नहीं कर पाने से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई. इधर रबर के जलने से रात भर प्लास्टिक के गंध से आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ऑयल डिब्बा ब्लास्ट करने से लगी आग
प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि गोदाम के पास वेल्डिंग का काम शाम में चल रहा था. पास में ही एक कंटेनर में ऑयल भरा था. काम समाप्त कर कर्मचारी चले गये, जबकि वेल्डिंग से निकली चिंगरी ऑयल में धीरे- धीरे पकड़ रही थी. रात सात बजे के लगभग अचानक ऑयल का डिब्बा ब्लास्ट कर गया. रबर और प्लास्टिक से भरे गोदाम होने से आग की लपटों ने तत्काल विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.