मानगो टाउन वेंडिंग कमेटी के 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, मिला प्रमाण पत्र

जमशेदपुर मानगो नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव में सभी 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:30 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव में सभी 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. टाउन वेंडिंग कमेटी के कुल 30 में से 12 सदस्यों का चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी. चुनाव में कैलाश मुंडा, सत्येंद्र कुमार, पार्वती देवी, निर्मला रूहिदास, उर्मिला नामता ,पूनम उरांव ,वीरेन पोद्दार ,जीतेंद्र कुमार, इम्तियाज अहमद, कृष्णा साव, सोमनाथ गोराई सहित कुल 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. सोमवार को सभी निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने सौंपा. इस मौके पर सीएमएम निर्मल कुमार , नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती भी मौजूद थे. मानगो में चार हजार से अधिक फुटपाथी ठेला दुकानदार के बीच से 12 सदस्यों का चुना गया.

30 सदस्यों की होगी मानगो टाउन वेंडिंग कमेटी

टाउन वेंडिंग कमेटी में 30 सदस्यों की होगी. 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये है. अब इसके सदस्य जिले सिविल सर्जन कार्यालय, पथ निर्माण विभाग, बाजार व्यापार संघ, आवास कल्याण संघ, बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं के एक-एक प्रतिनिधि, स्थानीय थाना व यातायात पुलिस के दो पदाधिकारी, स्थानीय प्राधिकरण (अध्यक्ष सहित) 6, गैर सरकारी संगठन, सामुदायिक आधारित संगठन के तीन सदस्य मिलाकर कुल 30 सदस्यों की टाउन वेंडिंग कमेटी बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version