टीएसएएफ के 12 प्रतिभागियों ने एवरेस्ट बेस कैंप तक की चढ़ाई की पूरी
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के 22 प्रतिभागियों ने एवरेस्ट बेस कैंप तक की सफल ट्रेकिंग पूरी कर ली है. पूरे ट्रेक के दौरान उच्चतम चढ़ाई 18555 फीट थी.
जमशेदपुर. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के 22 प्रतिभागियों ने एवरेस्ट बेस कैंप तक की सफल ट्रेकिंग पूरी कर ली है. पूरे ट्रेक के दौरान उच्चतम चढ़ाई 18555 फीट थी. टीएसएएफ की टीम में शामिल कुल 22 प्रतिभागी टाटा स्टील के विभिन्न स्थानों जैसे जमशेदपुर, कलिंगानगर, जोड़ा, मेरामंडली और खड़गपुर से थे. 22 प्रतिभागियों में से 7 टाटा स्टील इकोसिस्टम से बाहर के थे. प्रतिभागियों की आयु 26 वर्ष से 59 वर्ष के बीच थी. 22 प्रतिभागियों में से 18 ने एवरेस्ट बेस कैंप (17598 फीट) तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की और उनमें से 4 (डिंपल, संजय, अनवे और सौरव) ने काला पत्थर चोटी (18555 फीट) पर भी चढ़ाई की. टीएसएएफ की टीम में तन्मय चक्रवर्ती, प्रथमेश बाबरेकर, सुधांशु सिन्हा, कुमार गोपाल, प्रतीक कुमार, सुजीत कुमार सिंह, संजय मजूमदार, सौरव अग्रवाल, अनवे नस्कर, रविनंदन ठाकुर, अनिरुद्ध रॉय, डिंगबोचे, आदित्य सारदा, कल्पेश शाह, कृतिका, मोहित कुमार, राजा सिरिगिनेनी, तुषार सिन्हा, अनुज कुमार, डिंपल पिल्लई, गौरव तिवारी, सविता डिसूजा, नवल किशोर सिंह शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है