टीटागढ़ में तैयार हो रहे 1200 नये वंदेभारत ट्रेन के कोच
सभी तरह के ट्रेनों को नये तरीके से किया जा रहा है तैयार
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड में करीब 1200 नये वंदेभारत ट्रेन के कोच तैयार हो रहे हैं. यह जानकारी टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के डिप्टी एमडी प्रितिश चौधरी ने दी. श्री चौधरी प्रभात खबर से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे का विस्तार और विकास की अभी शुरुआत हुई है. रेलवे के माल ढुलाई से लेकर पैसेंजर तक की ट्रेनों का विस्तार और विकास हो रहा है. इस कारण लगातार कंपनी का वर्क आर्डर आ रहा है.गौरतलब है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड देश भर के रेलवे के लिए माल ढुलाई के वैगन और पैसेंजर ट्रेनों के कोच बनाती है. वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड की ओर से टीटागढ़ रेल सिस्टम को 1909 करोड़ रुपये का वर्क आर्डर दिया गया है. प्रितिश चौधरी ने बताया कि रेलवे के लिए वे लोग सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी जैसी तेजी पहले कभी नहीं थी. वंदेभारत ट्रेन हो या फिर अन्य, सभी तरह के ट्रेनों को काफी नये तरीके से तैयार किया जा रहा है. रेलवे में बड़ा बदलाव हो रहा है और इस बदलाव का बेहतर रिजल्ट भी सामने आयेगा. उन्होंने बताया कि अभी कई क्षेत्रों में नयी ट्रेनों के डिमांड को लेकर रेलवे की ओर से लगातार आर्डर दिये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है