19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलबीएसएम के गणित विभाग की शिक्षिका के मामले की जांच का राजभवन ने दिया आदेश

कुलपति की ओर से मामले की जांच महिला कोषांग को सौंपी गयी पूर्व में कॉलेज के प्राचार्य की ओर से मामले में भेजी गयी रिपोर्ट, नये सिरे से होगी पड़ताल जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के गणित विभाग की शिक्षिका सविता मिश्रा की ओर से कॉलेज के दो शिक्षकों के खिलाफ की गयी लिखित शिकायत के […]

कुलपति की ओर से मामले की जांच महिला कोषांग को सौंपी गयी

पूर्व में कॉलेज के प्राचार्य की ओर से मामले में भेजी गयी रिपोर्ट, नये सिरे से होगी पड़ताल
जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के गणित विभाग की शिक्षिका सविता मिश्रा की ओर से कॉलेज के दो शिक्षकों के खिलाफ की गयी लिखित शिकायत के मामले में राजभवन ने जांच का आदेश दिया है. राजभवन के निर्देश के अालोक में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ शुक्ला माहांती ने मामले की जांच के लिए महिला कोषांग को सौंप दिया है. जल्द ही महिला कोषांग की ओर से इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी जायेगी. पूर्व में इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य की ओर से रिपोर्ट भेजी गयी. विवि ने संबंधित रिपोर्ट से अलग इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का फैसला किया है. कॉलेज की शिक्षिका सविता मिश्रा ने अपने पत्र में अपने ही महाविद्यालय के दो शिक्षकों पर बेहद गंभीर आरोप लगाया. इस मामले की जांच के लिए विवि की कुलपति प्रो डॉ शुक्ला माहांती के अलावा राजभवन को भी भेजा गया. राजभवन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है.
कुछ ऐसा है पूरा मामला
एलबीएसएम कॉलेज के गणित विभाग की शिक्षिका सविता मिश्रा ने कॉलेज के मैथिली विभागाध्यक्ष आरके चौधरी तथा राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो विनय कुमार गुप्ता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये. इसमें कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ कंचन माला को पद से हटाने के लिए षड्यंत्र करने के साथ-साथ भवन निर्माण के लिए गठित कमेटी में गलत भुगतान के लिए दबाव डालने तक का आरोप लगाया गया. इस मामले में शिक्षिका ने एक शिक्षक का नाम लेते हुए छिपकर महिला शिक्षिकाओं का फोटो खिंचने जैसा गंभीर आरोप तक शामिल रहा. इसके अलावा कॉलेज में सेवा देने वाले इंटर शिक्षकों से लेकर कुछ छात्रों के जरिये कॉलेज के माहौल को बिगाड़ने तक का आरोप लगाया गया. संबंधित पत्र 27 जुलाई 2018 को लिखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें