महिला अनशनकारी गंभीर, भर्ती
जमशेदपुर : टाटा स्टील के निबंधित पुत्रों का आंदोलन जारी है. इसे लेकर गुरुवार को भी वार्ता हुई. इस वार्ता के दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से फिर से आश्वासन दिया गया कि वे लोग आंदोलन को अभी स्थगित कर दें. मैनेजमेंट के वरीय अधिकारियों के साथ वे लोग बातचीत करेंगे और वार्ता करने […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के निबंधित पुत्रों का आंदोलन जारी है. इसे लेकर गुरुवार को भी वार्ता हुई. इस वार्ता के दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से फिर से आश्वासन दिया गया कि वे लोग आंदोलन को अभी स्थगित कर दें. मैनेजमेंट के वरीय अधिकारियों के साथ वे लोग बातचीत करेंगे और वार्ता करने तक आंदोलन को स्थगित रखें, लेकिन निबंधित पुत्रों द्वारा अब तक किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है और अनशन को जारी रखने की घोषणा की गयी है.
दूसरी ओर, गुरुवार को निबंधित पुत्रों के अनशन पर बैठी महिला सुषमा कुमारी की हालत बिगड़ गयी. उनको टीएमएच में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच मोहन पांडेय आमरण अनशन कर रहे हैं. टाटा स्टील में स्थायी रोजगार देने की मांग पर 24 अगस्त से ही भूख हड़ताल चल रहा है. निबंधित कर्मचारी पुत्र मोहन पांडेय, सुषमा कुमारी और अन्य लोग अनशन पर बैठे हुए हैं. शाम में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने आंदोलन स्थल पर आकर बातचीत की.
अनुरोध किया कि अपना आंदोलन खत्म कर दें. मोहन पांडेय ने मांग की कि उन्हें लिखित दिया जाये कि तीन सितंबर को एचआरएम उपाध्यक्ष सुरेश दत्त त्रिपाठी के आने पर उन लोगों को रोजगार दिलाने की मांग पूरी हो जायेगी. आर रवि प्रसाद ने असमर्थता जतायी, जिसके बाद निबंधित कर्मचारी पुत्रों ने एलान किया कि उनका आंदोलन चलता रहेगा.