बैंक खाते को आधार से लिंक करने का झांसा दे कार्ड नंबर जान चार खाताें से 80.50 हजार उड़ाये
बिष्टुपुर साइबर थाने में पहला मुकदमा दर्ज जमशेदपुर : टिनप्लेट पाकुड़ रोड निवासी अखिलेश कुमार चौधरी के चार अलग-अलग खातों से साइबर चोरों ने 80.50 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना 27 अगस्त शाम की है. अखिलेश कुमार चौधरी के बयान पर बिष्टुपुर साइबर थाना में पहला मामला मोबाइल नंबर 9511090292 धारक के खिलाफ […]
बिष्टुपुर साइबर थाने में पहला मुकदमा दर्ज
जमशेदपुर : टिनप्लेट पाकुड़ रोड निवासी अखिलेश कुमार चौधरी के चार अलग-अलग खातों से साइबर चोरों ने 80.50 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना 27 अगस्त शाम की है. अखिलेश कुमार चौधरी के बयान पर बिष्टुपुर साइबर थाना में पहला मामला मोबाइल नंबर 9511090292 धारक के खिलाफ दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार शाम चार बजे अखिलेश कुमार को उक्त नंबर से कॉल आयी. कॉल करने वाले ने अपने को यूनियन बैंक का अधिकारी बताया और खाते को आधार से लिंक करने के बात कहते हुए उनसे घर के चार सदस्यों के एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी ली. उन्होंने यूनियन बैंक के अलावा पत्नी बी चौधरी के एसबीआइ बैंक के खाता, छोटे भाई कुमार सुदेश और उसके एक साथी कौशल कुमार का भी डिटेल बता दिया.
कुछ देर बाद अखिलेश की पत्नी के मोबाइल पर 49 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. उनके छोटे भाई कुमार सुदेश के खाता से 19 हजार रुपये, कौशल के खाता से दस हजार रुपये और एक अन्य खाता से 2500 रुपये निकासी का मैसेज आया. सभी ने तत्काल कार्ड ब्लॉक कराया और दूसरे दिन बैंक को सूचना दी.े