प्रबंधन -यूनियन के बीच बोनस वार्ता शुरू

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता शुरू हो गयी है. शुक्रवार को एक घंटे तक वार्ता चली. अगले सप्ताह से प्रबंधन-यूनियन के बीच नियमित बैठक होने की संभावना है. वार्ता में कंपनी के प्लांट हेड संपत कुमार, एचआर हेड रवि सिंह, इआर हेड दीपक कुमार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 5:34 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता शुरू हो गयी है. शुक्रवार को एक घंटे तक वार्ता चली. अगले सप्ताह से प्रबंधन-यूनियन के बीच नियमित बैठक होने की संभावना है. वार्ता में कंपनी के प्लांट हेड संपत कुमार, एचआर हेड रवि सिंह, इआर हेड दीपक कुमार और यूनियन की ओर से महामंत्री आरके सिंह शामिल हुए. वार्ता पिछले साल के बोनस और स्थायीकरण से शुरू हुई. वार्ता में वित्तीय वर्ष 2016-17 में वाहनों के उत्पादन पर चर्चा की गयी.
टाटा हिताची में 13.75 % बोनस की संभावना
जमशेदपुर . टाटा हिताची कंपनी के कर्मचारियों को तय फॉर्मूला के तहत इस बार 13.75 प्रतिशत बोनस मिलने की संभावना है. पिछले साल 15 फीसदी बोनस मिला था. गुरुवार को एचआर हेड के शहर पहुंचने पर यूनियन नेताओं ने बोनस वार्ता शुरू करने के लिए मांग पत्र सौंपा था तथा विश्वकर्मा पूजा के पहले बोनस समझौता करने और 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग रखी थी. शुक्रवार को एचआर हेड खड़गपुर लौट गये.

Next Article

Exit mobile version