पाइप फटने से गम्हरिया में जलापूर्ति बाधित
आदित्यपुर : फिल्टल प्लांट से गम्हरिया जाने वाली 12 इंच की पाइप लाइन औद्योगिक क्षेत्र के फेज छह स्थित हिन्दुस्तान हैंड पंप नामक कंपनी के सामने फट गयी. इससे गम्हरिया व औद्योगिक क्षेत्र के कुछ भाग में में विगत चार दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना […]
आदित्यपुर : फिल्टल प्लांट से गम्हरिया जाने वाली 12 इंच की पाइप लाइन औद्योगिक क्षेत्र के फेज छह स्थित हिन्दुस्तान हैंड पंप नामक कंपनी के सामने फट गयी. इससे गम्हरिया व औद्योगिक क्षेत्र के कुछ भाग में में विगत चार दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ सागर सिंह के अनुसार जिस जगह पर पाइप फटी है, उसका पता शनिवार को लगा. यहां पर पाइप लाइन के ऊपर जुस्को की बिजली के केबुल बिछाये गये हैं, इसलिए पाइप की मरम्मत के लिए बिजली के केबुल को हटाना होगा. इसकी सूचना मिलने पर जुस्को द्वारा शनिवार की शाम से केबुल हटाये जाने का काम शुरू किया गया. केबुल हटाये जाने के बाद रविवार को पाइप की मरम्मत की जायेगी.